साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन आज से यंगस्टर्स के लिए एक आइकन हैं, जिन्होंने हाल में ही भारतीय संस्कृति पर गर्व महसूस करने की बात की है. न्यूज 9 चैट शो के दौरान एक्टर ने बताया कि आज के युवाओं में उन्होंने अपनी संस्कृति को लेकर बदलाव देखने को मिल रहा है.
अल्लू अर्जुन ने कहा कि मैंने देखा है कि, 'युवा अपनी संस्कृति को अधिक पसंद कर रहे हैं. वे अपने त्यौहार और भी अधिक मना रहे हैं. हम इसे पूरी तरह से अपनाना शुरु कर रहे हैं.'
एक्टर ने आगे कहा कि, 'हम एक ऐसी पीढ़ी से आते हैं जो खुद को जैसा है वैसा स्वीकार करने के बारे में थोड़ा भी खेद महसूस नहीं करता है. मुझे लगता है कि यह तेजी से बदल रहा है और मशहूर हस्तियों और यहां तक कि मीडिया को भी हमारी संस्कृति को पेश करने में एक बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी मिली है. हमें अपनी संस्कृति अपनानी चाहिए.'
अल्लू अर्जुन अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं, जिसमें वो अपने त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते नजर आते हैं. एक्टर अपने काम से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को गौरवान्वित कर रहे हैं. उनकी फिल्म 'पुष्पा द राइज़' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
अल्लू अर्जुन जल्द ही 'पुष्पा द रूल' में दिखाई देंगे, जिसे त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी होंगे. ये फिल्म 15 अगस्त, 2024 को रिलीज़ होगी.
ये भी देखिए: CAA को लेकर Kangana Ranaut ने दी प्रतिक्रिया, पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर बोली- इसका मतलब क्या है?