'पुष्पा' (Pushpa) के बाद से साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पॉपुलर्टी बढ़ती जा रही है. फैंस फिल्म के सीक्वल 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उससे पहले फिल्म के सेट से एक नई अपडेट आई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू की पीठ में तेज दर्द के कारण 'पुष्पा 2' की शूटिंग दो हफ्ते के लिए टाल दी गई है.
अल्लू अर्जुन एक गाने और एक फाइट सीक्वेंस की शूटिंग के लिए 'जतारा गेट-अप में थे. हालांकि, ड्रेस और जोरदार एक्शन सीन करने से उनकी पीठ में गंभीर दर्द होने लगा. इसके बावजूद अल्लू को शूटिंग जारी रखनी थी, लेकिन सुपरस्टार ने अपने स्वास्थ को देखते हुए शूटिंग से ब्रेक लेने का विचार किया.
सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित, 'पुष्पा: द राइज़' साल 2021 में रिलीज़ हुई और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. एक्शन ड्रामा फिल्म लाल चंदन की तस्करी से संबंधित है. अल्लू ने हाल ही में फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीता है.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 : Munawar Faruqui ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा, इस वजह से मां की हुई थी डेथ