राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की प्रसिद्धि विदेश में भी फैली हुई है. नतीजा ये है कि एक्टर का मोम का पुतला दुबई (Dubai) स्थित मैडम तुसाद (Madame Tussauds) में लगाया जाएगा.
अल्लू का पुतला बनकर तैयार हो जाएगा और म्यूजियम में लोगों के देखने के लिए प्रदर्शित कर दिया जाएगा. हाल ही में एक्टर की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह मोम के पुतले के लिए नाप देते नजर आ रहे हैं.
दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में अल्लू अर्जुन अपनी मोम के स्टैच्यू के साथ दिखाई दिए. एक्टर अल्लू अर्जुन ने हाल ही में दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में अपने मोम के पुतले से मुलाकात की. उन्होंने अपने पहले रिएक्शन के बारे में खुलकर बात की और इसे 'अवास्तविक' कहा.
एक्टर काला सूट पहने हुए देखा जा सकता है. उनका यह पुतला एक लाल जैकेट पहनेगा, जो उन्होंने अपनी फिल्म 'अला वैकुंठपूर्मुलु' के बोर्डरूम डांस सीन में पहनी थी. जब अल्लू अर्जुन को पता लगा था कि मैडम तुसाद दुबई में उनको मोम के पुतले के लिए चुना गया है तब अभिनेता ने इसको लेकर अपनी खुशी व्यक्त की थी.
अल्लू अर्जुन ने इस पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा था, 'मैंने लॉस एंजिल्स में मैडम तुसाद का दौरा किया था और मैं वहां के अनुभव से अचंभित हो गया था! मुझे अब इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे पास भी एक मोम का पुतला होगा, मैं इस पर कभी भी विश्वास नहीं कर पाऊंगा.'
अल्लू अर्जुन की मोम की प्रतिमा का अनावरण इस साल के अंत में किया जाएगा.
ये भी देखें: Rhea Chakraborty को सुशांत की मौत के बाद कहा जाता था 'चुड़ैल', एक्ट्रेस बोलीं- पहले डायन...