'कपिल शर्मा' (Kapil Sharma) शो के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नया सॉन्ग 'अलोन' (Alone) इंटरनेट पर रिलीज हो गया है. गाने में कपिल के अलावा सिंगर गुरु रंधावा और टीवी एक्ट्रेस योगिता बिहानी नजर आ रही हैं. पहाड़ों और बर्फ के बीच कपिल घुमते और बाइक राइडिंग करते दिख रहे हैं.
गाने को खुद गुरु ने लिखा और कंपोज़ किया है. हालांकि हमेशा सबको हंसाने वाली कपिल सॉन्ग में बेहद सीरियस नजर आ रहे हैं. जहां कपिल का यह नया अंदाज फैंस को अच्छा लगा. वहीं उनके कुछ फैंस ने कॉमेंट्स करते हुए लिखा, 'भाई आप इमोशनल खड़े भी रहते हो तो ऐसा लगता है कॉमेडी ही कर रहे हो.'
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'कपिल भाई अच्छा-खासा आपका शो चल रहा है...... जबरदस्ती की एक्टिंग अच्छी नहीं लगती'. गाने में कपिल के आलावा गुरु रंधावा की आवाज सुनने को मिलेगी.
ये भी देखें : Kartik Aaryan और Sara Ali Khan उदयपुर में नजर आए साथ, फैंस हुए एक्साइटेड