अपने फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ऑडियंस का उत्साह बढ़ाने के बाद, प्राइम वीडियो ने आज विद्या बालन और शेफाली शाह स्टारर थ्रिलर ड्रामा, ‘जलसा’ का रोमांचक टीजर रिलीज कर दिया गया है. टीजर से विद्या और शेफाली के किरदारों और कहानी के रोमांच की झलक मिलती है. मंत्रमुग्ध कर देने वाले अभिनय और स्टोरीलाइन से भरपूर, थ्रिलर ड्रामा ‘जलसा’ आपको जोड़े रखने का वादा करता है. टीजर थ्रिलर और सस्पेंस से भरा हुआ है.
ये भी देखें - 'Tiger 3' की रिलीज डेट आई सामने, Salman Khan-Katrina Kaif का दमदार टीजर हुआ रिलीज
बता दें फिल्म का प्रीमियर 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है. वहीं, इसका डायरेक्शन सुरेश त्रिवेणी ने किया है. फिल्म में विद्या बालन और शेफाली शाह के अलावा विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, शफीन पटेल, मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, और सूर्या कसीभटला जैसे सितारे हैं.