Amala Paul Wedding: तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अमला पॉल (Amala Paul) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जगत देसाई (Jagat Desai) को अपना नया हमसफर बना लिया है.
अमला पॉल बीते कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. 26 अक्टूबर को उनके प्रपोजल की तस्वीरें आईं और फिर इनकी सगाई हो गई.अब शादी की भी फोटोज कपल ने शेयर की हैं.
इन फोटोज में दोनों एक ही रंग में रंगे नजर आए. गुजरात के रहने वाले जगत ने अमला से कोच्चि में लैवेंडर-थीम वाली शादी की है.
अमला ने एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'भोला' (Bholaa) से अमला पॉल ने डेब्यू किया था। इसमें वो एक्टर के अपोजिट नजर आई थीं.
अमला ने जगत से पहले ए.एल विजय संग 2014 में शादी की थी, फिर दोनों का 2017 में तकाल हो गया था. विजय फिल्म डायरेक्टर हैं. इस फेज से निकलने के बाद अमला ने जगत का हाथ थामा.
ये भी देखें: India's Got Talent 10 Winner: Abujhmad ग्रुप ने जीती चमचमाती ट्रॉफी, साथ ही मिली ये मोटी रकम