एक्टर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' काफी सुर्खियों में है. हाल में ही देश की लोकप्रिय डेयरी ब्रांड अमूल इंडिया ने भी फिल्म की जोरदार तारीफ की है. अमूल ने इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की एनिमेटेड तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों हाथ में ब्रेड लिए अमूल का बटर लगा रहे हैं. ये तस्वीर स्टेज पर की है, जहां दोनों गाने का प्रोग्राम कर रहे हैं.
शेयर किए गए एनिमेटेड तस्वीर पर लिखा है- 'एक चम्मच खिला, अमूल पंजाब दा बुट्टर.' वहीं इसके कैप्शन में लिखा है- अमूल टॉपिकल: दिलजीत दोसांझ ने इम्तियाज अली/एआर रहमान के हिट म्यूजिकल ड्रामा, 'अमर सिंह चमकीला' में तहलका मचा दिया!'
बता दें कि, इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है, जिनकी 27 साल की उम्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं और यह 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है.
ये भी देखिए: फायरिंग के बाद हाई सिक्योरिटी के साथ Salman Khan हुए स्पॉट, Iulia Vantur भी पहुंची गैलेक्सी अपार्टमेंट