पिछले कई महीनों से खबर सामने आ रही थी कि MX PLayer घाटे में चल रहा है और सही डील मिलती ही ये कंपनी बिक जाएगी. अब आखिरकार अमेजन प्राइम ने MX Player को खरीद लिया है. अमेजन ने इसे 100 मिलियन से ज्यादा नकद सौदे में डील डन हुई है.
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइम्स इंटरनेट के प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर को लेकर अमेजन से बातचीत फाइनल हो गई है. MX प्लेयर अभी 2500 करोड़ रुपये के कर्ज में हैं. अमेजन ने कहा है MX Player का कर्ज वो अपने सिर नहीं लेगा. इसे टाइम्स इंटरनेट ही निपटाएगा. इस डील के बाद जब एमएक्स प्लेयर का सीनियर मैनेजमेंट अमेज़न में शामिल हो जाएगा.
पिछले कई महीनों से खबर सामने आ रही थी कि MX PLayer घाटे में चल रहा है और सही डील मिलती ही ये कंपनी बिक जाएगी. अब आखिरकार अमेजन प्राइम ने MX Player को खरीद लिया है. अमेजन ने इसे 100 मिलियन से ज्यादा नकद सौदे में डील डन हुई है.
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइम्स इंटरनेट के प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर को लेकर अमेजन से बातचीत फाइनल हो गई है. MX प्लेयर अभी 2500 करोड़ रुपये के कर्ज में हैं. अमेजन ने कहा है MX Player का कर्ज वो अपने सिर नहीं लेगा. इसे टाइम्स इंटरनेट ही निपटाएगा. इस डील के बाद जब एमएक्स प्लेयर का सीनियर मैनेजमेंट अमेज़न में शामिल हो जाएगा.
MX Player को एक साउथ कोरियन कंपनी ने मीडिया प्लेयर ऐप के रुप में लॉन्च किया था.
Times Internet ने इसे 2018 में ₹1,000 करोड़ ($140 Mn) में अधिग्रहीत किया था.
Times Internet ने इस प्लेटफॉर्म को ad-supported streaming service के लिए दोबारा लॉन्च किया.
MX Player एप पर पहले से ही 100 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स थे और 50 मिलियन डेली यूजर्स थे. दोबारा लॉन्च करके टाइम्स ने इसका फायदा उठाया.
MX Player का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म के पास 300 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं.
ये भी देखें: Blackout Trailer: विक्रांत मैसी और मौनी रॉय क्राइम थ्रिलर 'ब्लैकआउट' से धमाल मचाने को तैयार, देखिए वीडियो