अमीषा पटेल (Ameesha Patel) 22 के साल बाद फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) से इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं. इससे पहले अमीषा को 'गदर एक प्रेम कथा' (Gadar : Ek Prem Katha) में सकीना की भूमिका में देखा गया था.
इससे पहले, अमीषा ने 'मंगल पांडे: द राइजिंग' (Mangal Pandey: The Rising) जैसी फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन अब 18 साल के बाद अमीषा ने 'मंगल पांडे' में नजर आई रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के बारें में बोला है.
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने कहा, 'फिल्म 'मंगल पांडे' की लीड रानी नहीं थी. इसके बारें में जब मुझे आमिर खान ने बताया तो मैं फिल्म में ब्रिटिश एक्टर टोबी स्टीफंस के अपोजिट थी और यह केवल एक ट्रैंगल लव एंगल था. आमिर का एक ब्रिटिश एक्ट्रेस के साथ लव एंगल था. रानी सिर्फ एक गाने के लिए गेस्ट अपीयरेंस में थी.'
रानी को 'मंगल पांडे' में एक बड़ी भूमिका कैसे मिली, इस पर अमीषा ने कहा, 'फिल्म की आधी शूटिंग के दौरान आमिर को लगा कि एक ब्रिटिश एक्टर के उनकी लव स्टोरी है, इसलिए एक भारतीय होने के नाते मुझे किसी भारतीय के साथ एक लव स्टोरी बनाने दो, ताकि दर्शक जुड़ सकते हैं.'
अमीषा का कहना है कि, 'आइटम सॉन्ग करने के बाद रानी ने मेरे साथ होली सॉन्ग किया, लेकिन मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ, क्यों?. रानी का सेट पर बात करने का तरीका बहुत टिपिकल का था वो मुझे सेट पर देखती तो कहती...अरे तू कितनी दुबली है... क्योंकि यही उसके बात करने का तरीका है.'
2005 की फिल्म 'मंगल पांडे: द राइजिंग' का निर्देशन केतन मेहता ने किया था और इसमें आमिर ने एक स्वतंत्रता सेनानी की मुख्य भूमिका निभाई थी. अमीषा एक विधवा की भूमिका में थीं. वहीं रानी को एक वेश्यालय के मालिक द्वारा बेची गई महिला की भूमिका में देखा गया था, जो आमिर के प्यार में पड़ गई थी.
ये भी देखें : Ajay Devgn ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में खरीदीं ऑफिस प्रॉपर्टी!, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान