'गदर 2' (Gadar 2) से 22 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाली अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के कई बयान इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. एक्ट्रेस का एक और ट्वीट है सामने आया है.
अमीषा ने 'गदर 2' की सेकेंड लीड एक्ट्रेस सिमरत कौर (Simrat Kaur) के बचाव में ट्वीट किया है. अमीषा ने लिखा, 'अरे मेरे प्यारे फैंस कृपया यह सब बंद करो!! आपसे विनम्र अनुरोध है कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में 'गदर 2' देखें और इसे अपना प्यार दें.'
इसके बाद अमीषा ने दूसरा ट्वीट किया और लिखा, '
दूसरे दिन की पूरी शाम सिमरत कौर के आसपास की नेगेटिविटी का बचाव करते हुए बिताई, जो 'गदर 2' में उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट हैं !! एक लड़की होने के नाते मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि केवल पॉजिटिविटी फैलाएं और किसी लड़की को शर्मिंदा न करें! आइए नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें!!.'
क्या है मामला
दरसअल सिमरत कौर 'ग़दर 2' में तारा सिंह और शकीना की बहु के रूप में नजर आएंगी. लेकिन अब कुछ यूजर्स के हाथ सिमरत की कुछ पुरानी वीडियो और तस्वीरें आ लगी हैं.
जिसमें एक्ट्रेस बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं. जिसे देखने के बाद यूजर्स और सनी देओल के फैंस ने नाराजगी जताते हुए मांग की थी सिमरत 'ग़दर 2' के लायक नहीं हैं.
यह भी देखें : Manisha Koirala ने अपने जीवन में लाइफ पार्टनर की कमी को किया महसूस, मां बनने के लिए चाहिए कॉन्फिडेंस