एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने अपने हाल के इंटरव्यू में खुलासा किया कि आखिरकार डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) के साथ डेटिंग करना उनके करियर के लिए कितना खतरनाक साबित हुआ. अमीषा ने बताया कि विक्रम के साथ रिश्ते की बात सार्वजनिक मंच पर करने की वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया और वो 10 सालों से भी अधिक समय तक पुरुषों से दूर रहीं.
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान अमीषा से पूछा गया कि क्या विक्रम के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करने से उनके जीवन पर कोई प्रभाव पड़ा था. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि, इस इंडस्ट्री में ईमानदारी की कोई कदर नहीं है और मैं भी उन बहुत ईमानदार लोगों में से एक हूं. मैं उनमें से हूं, जो अपने दिल की बात कह देते है और मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन में मेरे लिए सबसे बड़ी कमी रही है.
अमीषा ने अपने इस अफेयर को लेकर बताया कि विक्रम भट्ट और उनके साथ रिलेशनशिप पर खुलेआम बात करने से उनका करियर बर्बाद हो गया. अमीषा ने कहा कि, 'मेरे जिन दो रिश्तों के बारे में लोग जानते हैं, बस वही रिश्ते मेरी लाइफ में रहे हैं, इन्होंने मेरे करियर पर असर डाला है. 12- 13 सालों तक ऐसा था कि मुझे कोई मर्द नहीं चाहिए था. सिर्फ शांति चाहिए थी. मुझे अपनी लाइफ से और कुछ नहीं चाहिए था.'
विक्रम ने भी 2017 में एचटी ब्रंच के साथ इंटरव्यू के दौरान अमीषा के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि वह उनसे कभी शादी नहीं करना चाहते थे. उन्होंने कहा था कि नहीं, मैं उनमें से किसी से भी शादी नहीं करना चाहता था. और ऐसा नहीं है कि इसमें कोई कड़वाहट है.
बता दें कि सुष्मिता सेन से ब्रेकअप के तुरंत बाद फिल्म मेकर विक्रम भट्ट ने कथित तौर पर अमीषा पटेल को डेट करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कथित तौर पर 2006 में आई फिल्म 'अनकही' की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू की. विक्रम की फिल्म 2008 में आई फिल्म '1920' की रिलीज से पहले ही कथित तौर पर दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
ये भी देखिए: Ajay Devgn ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में खरीदीं ऑफिस प्रॉपर्टी!, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान