Gadar 2 Trailer Launching Event: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) उर्फ सकीना ट्रेलर नदारत रह सकती हैं.
इस ट्रेलर लॉन्च में न आने की वजह यह है कि 13 जुलाई को अमीषा ने ट्वीट कर उन्होंने अपनी सह-कलाकार सिमरत कौर (Simrat Kaur) का बचाव किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा 'आज पूरी शाम में सिमरत कौर के साथ थी, जो गदर 2 मैं उत्कर्ष शर्मा के साथ नजर आने वाली हैं! एक लड़की होने के नाते मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि केवल अच्छी बातें फैलाएं न की किसी लड़की को शर्मिंदा करें! नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें!'
तो इस ट्वीट के बाद यह कहा जा रहा है कि ये एक बड़ा कारण हो सकता है कि वह ट्रेलर लॉन्च पर इस विषय से जुड़े हर सवाल से दूर रहने के लिए शायद इस इवेंट में ना पहुंचे.
इस ट्रेलर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आने वाली हैं, लेकिन अमीषा पटेल के फैंस उनको इस इवेंट में ना पाकर काफी निराश हो सकते हैं.
अमीषा के न आने की खबर को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. ये बुधवार को इवेंट के समय ही पता चल पाएगा की वह आएगी या नहीं. फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा द्वारा किया जा रहा है. पूरे 20 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर एक साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : 'Jawan': न्यूयॉर्क कॉन्सर्ट में Raja Kumari ने गाया फिल्म का थीम सॉन्ग, बोली- हर इवेंट में गाना चाहती