Ameesha Patel: एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनों बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. एक्ट्रेस की फिल्म गदर-2 (Ameesha Patel) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे पहले ही सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचे. जहां अमीषा ने अपनी कास्टिंग को लेकर खुलासा किया है.
'द कपिल शर्मा शो' के नए एपिसोड में, कपिल ने सनी देओल और अमीषा पटेल को गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया. जहां कपिल से बातचीत के दौरान अमीषा पटेल ने बताया कि कैसे उन्हें 'कहो ना प्यार है' में कास्ट किया गया था.
अमीषा ने खुलासा किया कि जब राकेश रोशन उन्हें कास्ट करना चाहते थे, तब वह लगभग 14-15 साल की थीं. एपिसोड में, कपिल ने बताया कि ऐसी अफवाह थी कि जब वे एक शादी में मिले थे तो राकेश रोशन ने अमीषा को कास्ट कर लिया था.
अफवाह को सही बताते हुए अमीषा ने जवाब दिया, 'यह सच है लेकिन जब उन्होंने इसका जिक्र किया तो मैं सिर्फ 14-15 साल की थी. मेरा परिवार तैयार नहीं था और उन्होंने इससे इनकार कर दिया क्योंकि मेरा परिवार एक राजनीतिक-व्यावसायिक बैकग्राउंड से था.'
अमीषा ने आगे कहा कि जब मैं बोस्टन से पढ़ाई लौटी, तो हम फिर एक शादी में घए जहा राकेश अंकल से मिली. पहले वो मुझे पहचान नहीं पाए फिर परिवार ने कहा, 'यह अमीषा है, वह अभी बोस्टन से लौटी है.' फिर दो दिन के अंदर मैंने कहो ना प्यार है का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और एक हफ्ते में भी शूटिंग शुरु हो गई.
वहीं अमीषा ने ये भी बताया कि 'गदर' में अमीषा ने बताया कि कैसे राकेश रोशन ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें यकीन है कि वह सकीना के किरदार में काम कर पाएंगी , जो 7 साल के बच्चे की मां बनेगी. जबकि वह एक मां का रोल निभाने के लिए छोटी थी.
अमीषा ने शेयर किया कि फिल्म के बाद मुझे बधाई देने के लिए बहुत सारे फोन आए. इसके बाद उनका दृष्टिकोण बदल गया.'
ये भी देखें: Ileana D'Cruz: एक्ट्रेस इलियाना ने दिखाया अपने ब्वायफ्रेंड का चेहरा, डेट की फोटो की शेयर