Ameesha Patel On Kaho Naa Pyaar Hai: एक्ट्रेस अमीषा पटेल,इन दिनों अपनी हालिया रिलीज 'गदर 2' की सफलता का आनंद ले रही हैं. हाल ही में अमीषा ने 2000 में ऋतिक रोशन के साथ 'कहो ना प्यार है' में अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात की. पिंकविला के साथ एक इटरव्यू में, उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में कितने लोग फिल्म की रिलीज के खिलाफ थे क्योंकि उन्हें लगा कि यह अन्य दो बड़ी रिलीज - शाहरुख खान की 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और आमिर खान की 'मेला' की बराबरी नहीं कर पाएगी.
अमीषा ने कहा, 'हर कोई लॉन्च के खिलाफ था, क्योंकि किसी को ऋतिक पर भरोसा नहीं था. ऐसा इसलिए क्योंकि उसी समय अमिताभ बच्चन के बेटे को लॉन्च किया जा रहा था। मैं भी नॉन-फिल्मी थी और वह करीना कपूर के साथ लॉन्च हो रहे थे.जब तक 'कहो ना प्यार है' स्क्रीन पर नहीं आई, तब तक ये बहुत कमजोर प्रोजेक्ट था. लोगों ने राकेश रोशन से फिल्म की रिलीज डेट बदलने के लिए कहा, क्योंकि हमसे पहले और बाद में शाह रुख खान की 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और आमिर खान की 'मेला' रिलीज हो रही थी.'
अमीषा ने कहा कि निर्देशक राकेश रोशन ने शुरू से ही उनकी फिल्म पर भरोसा किया और आलोचनाओं का जवाब नहीं दिया. लोगों ने राकेश जी से पूछा कि आप इन दो नए आर्टिस्ट को दो तूफानों के बीच कैसे ला सकते हैं. तब राकेश अंकल ने कहा, 'मैं बदलने वाला नहीं हूं, मुझे अपनी फिल्म पर भरोसा है. यह मेरे और ऋतिक के लिए काफी था कि हमारे निर्देशक को हम पर भरोसा था. मेरे लिए यह काफी था कि राकेश रोशन जैसे इतने बड़े निर्देशक मेरी जैसी नई लड़की के साथ अपने और अपने बेटे के करियर को खतरे में डाल रहे थे. इससे मुझे आत्मविश्वास मिला कि उन्हें (राकेश रोशन) मुझ पर भरोसा है. दुनिया की मत सुनो.अपना बेस्ट दो और बाकी इतिहास है.'
'कहो ना प्यार है' रातोंरात सफल हो गई और फिल्म कई पुरस्कार जीते.
ये भी देखें : Ritesh Sidhwani's birthday bash: Ranveer Singh बने डीजे, एपी ढिल्लों के साथ 'ब्राउन मुंडे' पर थिरके