एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने अगर अपनी फिल्म 'गदर' (Gadar) के बाद संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की बात मान लेतीं तो आज 'गदर 2' (Gadar 2) में वो नजर नहीं आतीं. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने हाल के इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी दो फिल्में 'कहो ना प्यार है' और 'गदर' की सफलता के बाद फिल्ममेकर ने उन्हें रिटायरमेंट ले लेने की सलाह दी थी.
अमीषा ने कहा कि 'गदर : एक प्रेम कथा' देखने के बाद संजय लीला भंसाली ने मुझे एक बहुत ही प्यारा खत लिखा और जब मेरी उनसे मुलाकात हुई तो फिर उन्होंने कहा- 'अमीषा, तुम्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए.' मैंने उनसे पूछा- 'क्यों.' इस पर उन्होंने कहा- 'क्योंकि आप पहली दो फिल्म्स में वो हासिल कर चुकी हैं जो ज्यादातर लोग पूरे करियर में हासिल नहीं कर पाते हैं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'इसके बाद भंसाली ने उनसे कहा था कि लाइफ में सिर्फ एक बार ही 'मुगल-ए-आजम', 'मदर इंडिया', 'पाकीजा', 'शोले' जैसी फिल्में बनती है. तुम्हारी ये फिल्म भी वैसी ही है, तो आगे क्या होगा?'
अमीषा ने इस दौरान आगे कहा कि, 'मुझे उस समय उनकी बातें समझ नहीं आई क्योंकि मैं बच्ची थी और फिल्मी दुनिया में नई थी... 'गदर' ने इतना ऊंचा रिकॉर्ड खड़ा कर दिया कि उसके बाद मेरी जो भी फिल्में सुपरहिट रहीं, चाहें वो 'हमराज', 'भूल भुलैया', 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' हो, इन फिल्मों की सीधे तौर पर गदर से तुलना की गई थी.'
'गदर 2' के बाद अमीषा ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है.
ये भी देखिए: 'Gadar 2' box office collection day 12: Sunny Deol की दहाड़, फिल्म 400 करोड़ रुपये के पार