Natasa Shares Shocking Cryptic Post Amid Hardik Pandya Split Rumours: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.दोनों के अलग होने की खबरों के बीच नताशा ने एक बाप फिर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. नताशा ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉलीवुड के मशहूर एक्टर डेनजेल वाशिंगटन का एक कोट शेयर किया.
नताशा ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है, 'इतनी सारी चीजें स्टाइल में वापस आने के साथ, मैं तब तक इंतजार नहीं कर सकता जब तक कि नैतिकता, सम्मान और बुद्धिमत्ता फिर से से ट्रेंड न बन जाए.'
नताशा की इस पोस्ट ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. इससे पहले बुधवार को नताशा ने बेटे अगस्तय के साथ कुछ 'हैप्पी मोमेंट्स' की फोटोज शेयर की थीं. दोनों साथ में सोते हुए दिखे थे. एक वीडियो में बेटा पुशअप्स मारता है. +..
हार्दिक और नताशा की बात करें तो दोनों ने 31 मई 2020 को शादी की थी. इसके बाद दोनों ने फरवरी 2023 में दोबारा हिन्दू और क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की थी.
दोनों के अनबन की खबरें तब आई जब नताशा ने इंस्टाग्राम से पांड्या सरनेम हटा दिया और शादी की फोटोज भी हटा दी थीं. हालांकि कुछ दिनों पहले ही नताशा ने वापस उन फोटोज को अकाउंट में विजिबल कर दिया.
ये भी देखें : Farida Jalal ने सुपरस्टार Rajesh Khanna को बताया घमंडी, फिल्म 'Aradhana' के सेट पर हुई थी लड़ाई