फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमा. 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story ) विवाद के बीच मशहूर गायक और संगीतकार एआर रहमान ( A. R. Rahman)ने सोशल मीडिया पर मस्जिद में हो रहे एक हिंदू विवाह का वीडियो शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है.
एआर रहमान ने अपने ट्विटर पर 'कॉमरेड फ्रॉम केरला' नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो को री-ट्वीट किया है. वीडियो में केरल के एक मस्जिद में हुई हिंदू शादी की झलक दिखाई गई है. एआर रहमान ने कैप्शन में लिखा, 'शानदार, इंसानियत के लिए प्यार बिना किसी शर्त होना चाहिए.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एआर रहमान ने जो वीडियो शेयर किया है वो साल 2022 का है. मस्जिद में शादी कर रहे इस कपल का नाम अंजू और शरत है. अंजू की मां की माली हालत ठीक नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने मस्जिद कमेटी से मदद मांगी और कमेटी ने भी उनकी सहायता करने के लिए हामी भर दी. कमेटी ने इस शादी के लिए पूरी तैयारी की और हिंदू रीति रिवाज के साथ ये शादी संपन्न हुई. शादी में करीब 1000 लोगों का इंतजाम किया गया था. इतना ही नहीं केरल के सीएम पिनरई विजयन ने भी फेसबुक पर कपल को बधाई दी थी.
'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस फिल्म को लेकर लोगों के अच्छे रिव्यू मिले हैं. 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. विपुल अमृतलाल शाह ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी, और सोनिया बलानी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें: The Kerala Story Review: 'ये फिल्म नहीं बल्कि जीवंत कहानी है', जानिए फिल्म देखकर और क्या कहा दर्शकों ने?