रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो आलिया और रणबीर 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी की रस्मे 13 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी. दोनों की शादी की खबरों के बीच नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoors) की शादी का रिसेप्शन कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस कार्ड में उन्होंने लोगो भी आरके का लगवाया है.
नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने आरके हाउस में शादी की थी. खबरों की मांने तो रणबीर ने भी इसी लोकेशन पर अपनी लेडी लव आलिया भट्ट के साथ सात फेरे लेने का फैसला किया है. नीतू और ऋषि का रिसेप्शन 23 जनवरी 1980 को हुआ था. जिसमें फैमिली मैंबर शामिल हुए थे.
ये भी देखें : Shehnaaz Gill बुजुर्गों के साथ गिद्दा करती आईं नजर, सादगी पर फिदा हुए फैंस
इससे पहले खबर आ रही थी कि पेरेंट्स के नक्शेकदम पर चलते हुए रणबीर शादी के बाद गुरुद्वारे में लंगर भी करेंगे. शादी के बाद ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने भी गुरुद्वारे में लंगर दिया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं.