Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में मुंबई के आलीशान पाली हिल इलाके में एक अपार्टमेंट खरिदा है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये की बताई जा रही है. ये अपार्टमेंट एक आलीशान बिल्डींग में स्थित है. SquareYards.com में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड की डिटेल्स सामने आई है, जिसके मुताबिक, आमिर खान ने यह आलीशान प्रॉपर्टी 9.75 करोड़ रुपये में अपने नाम किया है.
आमिर खान की यह नई प्रॉपर्टी, लगभग 1,027 वर्ग फीट के कारपेट एरिया में फैली हुई है. इस प्रॉपर्टी का ट्रांजैक्शन जून को पूरा किया गया, जिसमें 58.5 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क लगा है. पाली हिल्स के अपस्केल इलाके में प्रतिष्ठित बेला विस्टा अपार्टमेंट में स्थित, यह संपत्ति मुंबई के सबसे बेहतरीन आवासीय क्षेत्रों में से एक में स्थित है, जो अपने शांत माहौल और हरे-भरे परिवेश के लिए प्रसिद्ध है.
इस शानदार नए घर के अलावा आमिर के पास पाली हिल्स में बेला विस्टा अपार्टमेंट और मरीना अपार्टमेंट में पहले से ही कई संपत्तियां हैं. बता दें कि बेला विस्टा और मरीना अपार्टमेंट दोनों को फिर से रेनोवेट किया जा रहा है. इसके अलावा एक्टर के पास आमिर खान के पास बांद्रा में समुद्र के सामने 5,000 वर्ग फुट का विशाल घर है, जो दो मंजिलों में फैला हुआ है. इस विशाल अपार्टमेंट के अंदरूनी हिस्से में एक न्यूनतम डिज़ाइन है, जो समारोहों और कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए उपयोग किया जाता है.
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि आमिर खान के पास 22 घर यूपी के हरदोई जिले के शहाबाद में हैं. द फाइनेंशियल एक्ट्रेस के मुताबिक, आमिर खान के पास मार्च 2024 तक 1862 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. आमिर खान ने अब तक कई सुपरहिट फिल्में कीं और साल 2001 में आमिर खान प्रोडक्शन भी शुरू किया. इस समय आमिर खान एक्टर के अलावा डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं.
ये भी देखिए: 'Kalki 2898 AD' box office day 1: Prabhas की फिल्म बनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, चिरंजीवी ने की तारीफ