अमेजन ओरिजिनल (Amazon Original) पर आने वाली अपकमिंग हिंदी एंथोलॉजी 'अनपॉज्ड: नया सफर' (Unpaused: Naya Safar) का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया था. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. लेकिन अब अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने इस एंथोलॉजी का ट्रैक 'नया सफर' (Naya Safar Song)रिलीज किया है. म्यूजिकल जोड़ी सचिन-जिगर (Sachin-Jigar)ने इसे कंपोज किया है.
ये भी देखें:'Gehraiyaan' के टाइटल सॉन्ग पर थिरकती दिखीं Dia Mirza, गाने को लेकर कही ये बात !
फिल्म की थीम की तरह ही ये गाना उम्मीद और पॉजिटिविटी का संदेश देता है. अमित मिश्रा (Amit Mishra)ने इसे अपने सुरों से सजाया है 'नया सफर' गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं.
गाने के बारे में बताते हुए, संगीतकार जोड़ी सचिन सांघवी और जिगर सरैया ने कहा, हमारी जिंदगी में कई बार ऐसा होता है जब हमें लगता है कि सब कुछ खत्म हो गया है, कुछ भी बाकी नहीं है लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि हमारी अंदरूनी शक्ति और अटल रहने की भावना वो प्रेरक शक्ति है जो हमें सभी मुश्किलों का सामना करने और विजेता के रूप में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.