एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)) इन दिनों फिल्म 'घूमर' (Ghoomer) को लेकर चर्चा में हैं. आर. बाल्कि (R. Balki) द्वारा निर्देशित यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें सैयामी खेर (Saiyami Kher) भी अहम रोल में हैं. फिल्म में अपने अभिनय के लिए सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन की काफी तारीफ हो रही है.
इस फिल्म को लोगों की तारीफ मिलने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन दोनों साथ में अपने बंगले जलसा के बाहर खड़े फैंस से मिलें. अभिषेक और अमिताभ को एक साथ देख कर फैंस काफी खुश नजर आए.
अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के सबसे बड़े चीयरलीडर हैं. एक बार फिर उन्होंने यह साबित किया है. बता दें कि 'घूमर' में शबाना आजमी और अंगद बेदी भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म 18 अगस्त को रिलीज हुई.
फिल्म में अभिषेक बच्चन एक कोच की भूमिका में हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी बेटे की इस फिल्म का रिव्यू करते हुए बताया कि वह इसे दो बार देख चुके हैं.
ये भी देखें: Chandramukhi 2 Trailer: 'चंद्रमुखी 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, अपने अनोखे अंदाज से Kangana Ranaut ने जीता दिल