बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फैन फॉलोविंग काफी लंबी है, शायद इसीलिए सुपरस्टार के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर से फैंस को चिंता हो गई है. दरअसल , एक्टर अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी हुई है. 81 साल के बिग बी को शुक्रवार सुबह 6 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था.
इसी बीच बिग बी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- आपका हमेशा आभार. उनके इस ट्वीट से कयास लगाया जा रहा कि उन्होंने सर्जरी के बाद शुभचिंतकों का आभार जताया है.
एंजियोप्लास्टी (Angioplasty ) एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें हार्ट की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं (Blood Vessels) को खोला जाता है. मेडिकल भाषा में इन रक्त वाहिकाओं को कोरोनरी आर्टरीज़ (Coronary Arteries) कहते हैं. डॉक्टर अक्सर दिल का दौरा या स्ट्रोक जैसी समस्याओं के बाद एंजियोप्लास्टी का सहारा लेते हैं.
हार्ट की तरह ये प्रोसेस पैर व हाथ की नसों की ब्लॉकेज को खोलने के लिए भी एंजियोप्लास्टी की प्रोसेस की जाती है. तो रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ के पैर की नसों के लिए एंजियोप्लास्टी हुई है.
2022 में कौन बनेगा करोड़पति 14 की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के पैर की नस एक मेटल के टुकड़े से कट गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.
अमिताभ ने ट्वीट कर अपने फैंस को खुद बताया था कि वह 2020 में कोविड संक्रमित हो गए. इसके बाद 2022 में भी अमिताभ कोविड से संक्रमित हुए थे.
2012 में अमिताभ बच्चन के 75 प्रतिशत संक्रमित लिवर को सर्जरी से काटकर अलग कर दिया गया है.उनको हेपेटाइटिस बी भी हो चुका है. वहीं खबर ये बी सामने आई थी कि लापरवाही में बिग बी को हेपेटाइटिस बी से संक्रमित व्यक्ति का खून चढ़ गया था.
ये भी देखें: Kapil Sharma ने हॉलीवुड सिंगर Ed Sheeran के लिए पार्टी का किया आयोजन, Rakul-Jackky भी हुए शामिल