Amitabh Bachchan met fans at Jalsa: एंजियोप्लास्टी की अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन ने रविवार 17 मार्च को जलसा के बाहर खड़े फैंस से मुलाकात की. हमेशा की तरह एक्टर अपने फैंस से मुलाकात करते नजर आए. अमिताभ ने फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान अभिषेक बच्चन भी फैंस का अभिवादन करते हुए नजर आए.
अमिताभ ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा -'हमेशा के लिए आभार'
अमिताभ बच्चन ने फैंस से मिलकर उन्हें तसल्ली दी है. फैंस उन्होंने हेल्दी देखकर काफी खुश हैं. इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उनके पैर में खून के थक्के जम रहे थे जिसकी वजह से उनकी एंजियोप्लास्टी की गई.
एक्टर ने इन खबरों को अफवाह बताया और एंजियोप्लास्टी की खबरों के बाद ही शाम को अमिताभ बेटे अभिषेक के साथ ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में दिखे थे. मुंबई और टाइगर्स ऑफ़ कोलकाता के बीच इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का फाइनल मैच देखा था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी जल्द ही फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आएंगे. फिल्म में प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी लीड रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा वह तमिल फिल्म 'वेट्टैयान' में रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Ul Jalool Ishq: मनीष मल्होत्रा के घर रैपअप पार्टी में पहुंचे तमन्ना-विजय और फातिमा सना समेत कई सितारे