अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है. अब एख बार फैंस को दोनों साथ में नजर आने वाले हैं. इस बात की हिंट खुद अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए दी है.
दरअसल महानायक अमिताभ बच्चन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो और अभिषेक हेडफोन लगाए माइक्रोफोन के आगे बैठे दिखाई दे रहे हैं. देखने में ये तस्वीरें किसी डबिंग स्टूडियो की लग रही है. हालांकि अभी उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है.
फोटो के साथ अमिताभ ने शायराना अंदाज में एक कैप्शन भी लिखा- पिता पुत्र दोनों बैठे, एक जगह ही काम पर. जल्द आवे पर्दे पर जोड़ी, इनके अद्भुत काम के.
बता दें कि अभिषेक बच्चन के लिए अमिताभ किसी चीयरलीडर से कम नहीं हैं. वो बेटे की खुशियों को सेलीब्रेट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. अभी कुछ ही समय पहले युवा के 20 साल पूरे होने पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी.
इस फोटो में अभिषेक और अमिताभ एक अवॉर्ड को हाथ में लिए नजर आ रहे थे. इस फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, 'जब अभिषेक ने युवा के लिए पुरस्कार जीता था. जब उसके नाम की घोषणा की गई तो वह मुझे भी मंच पर ले गया और पुरस्कार दिया. तब मैंने अभिषेक से कहा ये मेरा नहीं तुम्हारा है,और जो मेरा वो तुम्हारा.'
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2989AD' 27 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वो दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन के साथ नजर आएंगे. इसके बाद वो 'हाउसफुल 5' करेंगे, जिसमें वो अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ नजर आएंगे.
ये भी देखें: Ramoji Rao के निधन पर कई फिल्मी सितारों ने जताया शोक, डायरेक्टर S. S. Rajamouli ने की ये मांग