Khakee sequel after 20 years: अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय बच्चन, तुषार कपूर और अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'खाकी' का सीक्वल बनने जा रहा है. दिवंगत प्रोड्यूसर केशू रामसे (जिन्होंने ऑरिजनल मूवी बनाई थी) के बेटे एक्टर-फिल्ममेकर आर्यमान रामसे ने खुद इसकी पुष्टी की है.
हाल ही में न्यूज18 के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. हम अगले साल तक फिल्म के साथ फ्लोर पर जाने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि ऑरिजनल मूवी के 20 साल भी पूरे होंगे.'
सीक्वल की कास्टिंग के बारे में पूछे जाने पर आर्यमन ने कहा, 'मेरी फैमिली अक्षय सर के करीब है, लेकिन उनका किरदार पहले ही पार्ट में मर जाता है, इसलिए हम उन्हें फीचर नहीं कर सकते. अजय सर (अजय देवगन) और ऐश्वर्या का किरदार भी मर जाता है. जब मेरे पास पूरी तरह से स्क्रिप्ट होगी, तब मैं अमित जी (अमिताभ बच्चन) से बात करूंगा.'
उन्होंने कहा कि 'मुझे ये भी अच्छा लगेगा कि तुषार कपूर फिल्म में अपना किरदार जारी रखें. उनके साथ हम एक नई कास्टिंग करेंगे. मेरी राजकुमार संतोषी जी से बात हुई है और मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि वो सीक्वल का डायरेक्शन करें.'
'खाकी' फिल्म की बात करें तो ये 23 जनवरी 2004 को रिलीज हुई थी. 'खाकी' उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.
ये भी देखें : Manoj Bajpayee पर लगा अपनी ही फिल्म का बजट बढ़ाने का आरोप, बोले- मैं एक बुरा फिल्ममेकर हूं