अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) की आनेवाली फिल्म ‘झुंड’ (Jhund) का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है. गाने के बोल हैं- आया ये झुंड है (Aaya Ye Jhund Hai). गाने को Atul Gogavale ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि झुंड फिल्म स्लम के बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करने वाले एक प्रोफेसर की कहानी है, जिसका किरदार अमिताभ बच्चन निभा रहे हैं.
अमिताभ इस गाने में तो नहीं दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनकी फिल्म के बाकी के किरदार इस गाने में दिखाई दे रहे हैं.
ये भी देखें - Ajay Devgn की डेब्यू वेब सीरीज 'Rudra' का दूसरा ट्रेलर आया सामने, इस दिन होगी रिलीज
इस फिल्म को मराठी के मशहूर निर्देशक नागराज मंजुले डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म का म्यूजिक मशहूर म्यूजिक जोड़ी अजय-अतुल दे रहे हैं. फिल्म 14 मार्च 2022 के दिन रिलीज की जाएगी.