अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी 51 शादी की सालगिरह का आनंद उठा रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी नाती नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने 3 जून को एक खास पोस्ट शेयर किया.
इंस्टग्राम स्टोरी पर नव्या ने अपने फैंस के साथ अमिताभ और जया की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, '51 साल, हैप्पी एनिवर्सरी.' बता दें कि नव्या अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी हैं. वह इंटरप्रेन्योर और उन्हें उनके खास डिजिटल शो 'व्हॉट द हेल' नव्या के लिए भी जाना जाता है.
जया और अमिताभ 3 जून 1973 को शादी के बंधन में बंधे. उनके दो बच्चे हैं - ऑथर श्वेता बच्चन नंदा और एक्टर अभिषेक बच्चन। उन्होंने गुड्डी, एक नज़र, बावर्ची, शोले, कभी खुशी कभी गम, अभिमान और चुपके चुपके सहित कई फिल्मों में एक साथ काम किया है.
ये भी देखें : Heeramandi एक्ट्रेस Sharmin Segal ने अपनी ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अब उस पर ध्यान देना शुरू ...