अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत (Rajinikanth) 33 साल बाद एक अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 170' (Thalaivar 170) में साथ नजर आएंगे. रविवार को, लायका प्रोडक्शन बैनर ने एक फ्रेम में दोनों मेगास्टार की एक साथ बीटीएस तस्वीर शेयर की और खुलासा किया कि मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
तस्वीर में देखा जा सकता है की अमिताभ ऑफिस के एक कमरे में एक कुर्सी पर बैठे अपने फोन पर कुछ चेक करते नजर आ रहे हैं. वहीं रजनीकांत ठीक उनके बगल में बैठे मुस्कुरा रहे हैं. प्रोडक्शन ने अपने एक्स हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'जब सुपरस्टार और शहंशाह की मुलाकात 'थलाइवर 170' के सेट पर हुई.'
लंबे समय के बाद इस तरह से दोनों को साथ देखकर उनके फैंस काफी खुश है.बता दें, इस महीने की शुरुआत में, रजनीकांत ने अपनी वैनिटी वैन से अमिताभ के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने अपने कैप्शन में इस बात की जानकारी दी थी कि वह 33 साल बाद अपने गुरु श्री अमिताभ बच्चन के साथ टी.जे. ग्ननावेल द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर 170' में फिर से काम कर करेंगे.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 से बेघर हुई Soniya Bansal ने खोली घरवालों की पोल, इस सदस्य को बताया गेम का मास्टर माइंड