Amitabh Bachchan wear 'Project K' hoodie Video : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों वह फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में व्यस्त चल रहे हैं. हर बार की तरह इस रविवार को बिग बी ने अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात. अपने घर के बाहर का नजारा देख बच्चन गदगद हो गए, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
वीडियो में अमिताभ अपने बंगले जलसा के बाहर आकर फैंस से मिलते और उनका अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में अपने फैंस के प्यार के लिए उनका आभार व्यक्त किया. ये वीडियो बिग बी ने अपने ब्लॉग पर भी शेयर किया और लिखा- कि उन्होंने टम्बलर पर ब्लॉगिंग के 11 साल पूरे कर लिए हैं.
इस दौरान खास बात ये रही कि अमिताभ बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के पोस्टर वाली हुडी पहन रखी थी. जिसे देख कर लग रहा है कि अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का प्रमोशन शुरू कर दिया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे. ये फिल्म 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Jawan Prevue: Shah Rukh Khan की फिल्म में दीपिका की धमाकेदार एंट्री, 'जब मैं विलेन बनता हूं, तो कोई...'