Amitabh Bachchan takes lift from fan : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो एक शख्स के साथ बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो को खुद बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही एक शुक्रिया नोट लिखत हुए उन्होंने बताया कि यैलो टी-शर्ट में नजर आ रहे शख्स से काम पर पहुंचने के लिए लिफ्ट ली थी.
अमिताभ ने कहा कि मुंबई के ट्रैफिक जाम से उन्हें टाइम पर शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दी तो उन्हें फैन से उसकी बाइक पर लिफ्ट लेनी पड़ी.
फोटो के साथ पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा - 'राइड के लिए धन्यवाद दोस्त. आपको नहीं पता, लेकिन आपने मुझे काम के स्थान पर समय पर पहुंचा दिया. तेजी से और खत्म न होने वाले ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीले रंग की टी-शर्ट मालिक.'
अब एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक लाइक और कमेंट कर रहे हैं. उनकी नातिन नव्या नवेली ने इस पोस्ट पर लॉफिंग और रेड हार्ट इमोजी शेयर की है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी इन दिनों नाग अश्विन के 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें सेट पर चोट भी लगी थी. हाल ही में, उन्होंने रिभु दासगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित 'सेक्शन 84' के लिए भी हां कर दी है.
ये भी देखें : Kapil Sharma की बेटी Anayra ने रैंप पर डेब्यू करते ही दिया फ्लाइंक Kiss, Bharti Singh बेटे के साथ दिखीं