भारतीय टीम के शानदार फाइनल मैच ने कई लोगों के आंखों में खुशी के आंसू ला दिया, उनमें से एक बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी थे. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट और ब्लॉग के जरिए बताया कि उन्होंने मैच नहीं देखा और जब टीम इंडिया जीती तो खुशी से रो पड़े.
एक्स पर अमिताभ ने खुलासा किया कि भारत के 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर वह इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि उन्होंने जानबूझकर मैच नहीं देखा, क्योंकि उनका मानना है कि जब वह मैच देखते हैं तो भारत हार जाता है.
अमिताभ ने कहा, 'आंसू बह रहे हैं... वो भी उन आंसुओं के साथ, जो टीम इंडिया बहाती है... वर्ल्ड चैंपियन इंडिया.'
वहीं, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'उत्साह और भावनाएं और आशंकाएं... सब कुछ किया और खत्म हो गया... टीवी नहीं देखा... जब मैं देखता हूं तो हम हार जाते हैं..! दिमाग में और कुछ भी प्रवेश नहीं करता है.. बस टीम के आंसुओं के साथ तालमेल बिठाने वाले आंसू हैं.'
बता दें कि भारत 17 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप जीतने में कामयाब रहा. रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से मात दे दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका 169 रन ही बना सकी.
एक्टर अमिताभ बच्चन ने हाल ही में आई फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को लेकर तारीफे बटोर रहे हैं.