एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 80 वें जन्मदिन के ख़ास अवसर पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने इस शुक्रवार को 'बच्चन बैक टू द बिगिनिंग' नामक एक फिल्म फेस्टिवल की अनाउसमेंट की है. मेगास्टार की फिल्मों को 17 शहरों में प्रदर्शित किया जाएगा. ये फिल्म फेस्टिवल चार दिनों का होगा यानी 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक.
इस फेस्टिवल के लिए फिल्म निर्माता और शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने अमिताभ की 11 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को सेलेक्ट किया है. इसी बीच बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'बच्चन बैक टू द बिगिनिंग' का पोस्टर शेयर किया है.
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बिग बी के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा, 'वह व्यक्ति जिसने हमारे बचपन को आकार दिया है. धन्यवाद फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर'.
ये भी देखें : National Film Awards 2022: Asha Parekh को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड, Ajay Devgn को नेशनल फिल्म अवार्ड
वहीं अमिताभ के जन्मस्थान प्रयागराज से लेकर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, रायपुर, कानपुर, कोल्हापुर, इंदौर जैसे शहरों बड़े पर्दे पर देखने और 90 के दशक के जादू को फिर से देखने का मौका होगा.