Amitabh Bachchan wraps KBC 14 shoot: अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14' (Kaun Banega Crorepati season 14) की शूटिंग पूरी कर ली है और उन्होंने सेट पर अपने आखिरी दिन की कई तस्वीरें शेयर की. उन्होंने अपनी मशहूर फिल्म दीवार के एक मूवमेंट को भी याद किया. बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया कि उन्होंने केबीसी के आखिरी दिन कैसा महसूस हुआ.
अपने ब्लाग में उन्होंने लिखा, शो का आखिरी दिन और उन सभी लोगों को बधाई जो केबीसी को बनाने के लिए इतनी मेहनत करते है, एक विदाई या एक अलविदा. उम्मीद है कि अगले साल फिर से वापस आउंगा.
उन्होंने ट्विटर पर भी शो के सेट से एक तस्वीर शेयर की. वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा - T 4495 - .. and here endeth the Lesson .. एक और महा प्रयास समाप्त होने जा रहा है, और इस आशा के साथ की एक और की ना केवल प्राप्ति होगी बल्कि, नयीं शुरुआत.
कौन बनेगा करोड़पति 14 की शुरुआत अगस्त के महीने में हुई थी और अब दिसंबर के अंत तक ये शो खत्म हो जाएगा. शो का आखिरी एपिसोड की शूटिंग भी पूरी की जा चुकी है. केबीसी की शुरुआत साल 2000 से हुई थी. जिसे लगातार अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं. हालांकि साल 2007 में शाहरुख खान ने भी इस शो को होस्ट किया था.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने बताया खत्म हो रहा है 'KBC14' का सफर, बिग बी ने बयां की फीलिंग्स