जेपी दत्ता (J.P Dutta) के निर्देशन में बनी फिल्म 'रिफ्यूजी' (Refugee) को 24 साल हो गए है. इस फिल्म से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का डेब्यू हुआ था. अब बीते रविवार दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 'रिफ्यूजी' के 24 साल पूरे पर अभिषेक को बधाई दी.
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक फैनपेज को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'लव यू भय्यू .. आपका टैलेंट और आपके द्वारा निभाए गए किरदार के प्रति आपका समर्पण .. सभी बहुत अलग और पूरी तरह से शानदार रहा .. आपको ढेर सारा आशीर्वाद और बहुत कुछ.' वहीं करीना कपूर खान ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया था.
उन्होंने लिखा, 'खुद को और अपने किरदारों को खोजने के 24 साल हो गए...बेस्ट आना अभी बाकी है...आप सभी को प्यार...' जहां इस फिल्म में करीना और अभिषेक लीड रोल में थें वहीं इस फिल्म में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ने अहम भूमिका निभाई है.
Sacnilk के मुताबिक फिल्म रिफ्यूजी का बजट 14 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 34.41 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
ये भी देखें - Kalki 2898 AD: प्रभास स्टारर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 4 दिन में वर्ल्डवाइड 550 करोड़ का आंकड़ा पार