Amitabh Bachchan Covid 19: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को एकबार फिर कोरोना (corona virus) हो गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके बताई है. अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, "मैं बस कुछ समय पहले ही कोरोना पॉजिटिव आया हूं. जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, प्लीज खुद को टेस्ट करवा लें." Big B का ट्वीट सामने आते ही फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए कमेंट कर रहे हैं.
बता दें अमिताभ बच्चन दूसरी बार है जब कोरोना से संक्रमित हुए हैं. बिग बी अपने बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय (Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai) और पोती आराध्या सहित 2020 में कोरोना से संक्रमित हो गये थे. उस दौरान कई दिनों तक वो मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती थे.
यह भी पढ़ें: अमिताभ के कुछ अनसुने किस्से
इस समय अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पती के 14वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. अब देखना यह है कि इस शो को कुछ दिनों के लिए रोका जाएगा या फिर अमिताभ की जगह कोई और लेगा. Big B इस गेम शो के दौरान कई कंटेस्टेंट्स के कॉन्टैक्ट में आते हैं. ऐसे में वह किस तरह संक्रमित हुए, यह कहना मुश्किल है.