बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ फिल्म रनवे 34 (Runway 34) में नजर आए हैं. अब अमिताभ ने अजय के लिए हाथ से एक नोट लिखा. इस नोट को अजय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अमिताभ की चिट्ठी और अजय देवगन का पोस्ट कैप्शन तेजी से वायरल हो रहा है.
अजय ने जो लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया, उस में अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'अजय, अजय, अजय..... 34 का हिस्सा बनना और तुम्हारे जैसे डायरेक्टर के साथ काम करना मेरा सौभाग्य था. तुम्हारा काम बेहतरीन है, जिस तरह से तुमने सबकुछ जोड़कर इस फिल्म को बनाया है, वो जबरदस्त था. लोग कह रहे हैं कि यह तुम्हारा बेस्ट काम है, लेकिन मैं जानता हूं कि तुम्हारा और बेस्ट आना बाकी है. बधाई हो.... प्यार, अमिताभ बच्चन.'
अजय ने अमिताभ के इस स्पेशल हैंड रिटन नोट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब बेहद शानदार और उदार अमिताभ बच्चन आपके डायरेक्टोरियल वेंचर में काम करें.. यह एक बड़ा सौभाग्य है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है. मुझमें गर्व और खुशी भरी है. थैंक्यू अमित जी.'
ये भी देखें : Jacqueline Fernande के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, एक्ट्रेस की 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त की
अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' शुक्रवार 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स ने पसंद किया है. फिल्म में अजय ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि निर्देशन भी किया है.