Fans request Amitabh Bachchan not to watch ICC World Cup 2023 final: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इस कंफ्यूजन में हैं कि उन्हें रविवार, 19 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखना चाहिए या नहीं. हालांकि अपने नए ट्वीट में बिग बी ने वर्ल्ड कप का जिक्र नहीं किया है लेकिन उनका इशारा उसी और लग रहा है. अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'अब सोच रहा हूं जाऊं की ना जाऊं!' वहीं, अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद फैंस बिग बी से यही कह रहे हैं कि वे मैच देखन ना जाएं.
दरअसल, हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलेंड के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 का सेमीफाइनल मैच जीतकर इतिहास रच दिया था. लेकिन अमिताभ ये मैच नहीं देख पाए थे. बिग बी ने टीम को जीत की बधाई देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मजाकिया अंदाज में लिखा था, 'जब मैं मैच नहीं देखता तो हम जीतते हैं!'
अब यूजर्स ट्वीट कर बिग बी से मैच न देखने की अपील कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मत जाइए सर, इससे अगले वाला मैच देख लेना.' एक और ने लिखा, 'न ही आप खुद जाओ और न ही मोदी जी को जाने दो प्लीज.' एक और ने लिखा, 'न ही जाना और न ही घर पर tv में देखना प्लीज.'
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को होगा इसके लिए दोनों ही टीमें कमर कस चुकी हैं.
ये भी देखें : Arjun Kapoor को David Beckham संग फोटो क्लिक करना पर किया गया ट्रोल, ऐक्टर ने यूं दिया जवाब