Amitabh Bachchan greets fans gathered at Jalsa on Sunday: प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान घायल होने के बाद दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने अब कुछ हफ्तों बाद फैंस को तोहफा दिया. रविवार को बिग बी अपने फैंस से रूबरू हुए. चोट के बाद पहली बार अमिताभ अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मिले और उनका अभिवादन किया.
अपने ब्लॉक पर अमिताभ बच्चन ने रविवार को जलसा के बाहर फैंस से मिलने की तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में वो सफेद कुर्ता पायजामा के ऊपर काले रंग की प्रिंटेड जैकेट में नजर आ रहे हैं. बिग बी ने लिखा, 'काम जारी है.. शुभचिंतकों का रविवार का आशीर्वाद.. मेरा प्यार स्नेह और आभार.. वे अब भी आते हैं.. मैं घर में बनी स्लिंग और ग्रे में.' जलसा के गेट और उनके घर के बाहर उमड़े फैंस का एक्टर ने गर्मजोशी से अभिवादन किया.
अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'वे बड़ी संख्या में आते हैं और इंतजार करते हैं और देखते हैं, बुजुर्ग, बच्चे और कई अन्य गुजरते हुए या स्टेशन पर.. इतनी देखभाल और प्यार.. उनकी आंखों में रहने का आशीर्वाद..'
इस महीने की शुरुआत में, अमिताभ बच्चन को हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी. बिग बी ने फैंस को ब्लॉक के जरिए जानकारी दी थी और बताया था कि उनकी दाहिनी पसली में चोट लगी है.साथ ही एक्टरने फैंस को बताया था कि वो घर पर आराम कर रहे हैं और जलसा के गेट पर मौजूद फैंस से नहीं मिल पाएंगे.
ये भी देखें : Samantha Ruth Prabhu को फैन ने दी डेटिंग की सलाह, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब