महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए, जब इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के सियासी घमासान के बीच 'भारत माता की जय' का नारा अपने ट्विटर पर दिया. इससे साफ तौर पर जाहिर है की एक्टर भी इंडिया का नाम बदलकर भारत करने पक्ष में अपनी सहमती जताई है. उन्होंने अपने ट्वीट में एक तिरंगे इमोजी और एक भगवा झंडे वाले इमोजी भी एड किया है. उनके ट्वीट पर फैंस भी भगवा झंडे के साथ कमेंट कर रहे हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्वीट को महज 30 मिनट में 7,000 लाइक्स मिल गए. जहां कई लोगों ने उनके समर्थन में पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, वहीं कुछ ने यह भी पूछा कि उन्होंने ऐसा ट्वीट क्यों किया. भारत का नाम बदलने की चर्चा सोशल मीडिया पर एक रात्रिभोज आमंत्रण के स्क्रीनशॉट प्रसारित होने के साथ शुरू हुई. 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज का निमंत्रण सामान्य 'President of India' के बजाय 'President of Bharat' के नाम पर था. कई राजनीतिक नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई.
अमिताभ फिलहाल 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15' में बिजी हैं. हाल ही में, उन्होंने मुंबई में अपने घर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मेजबानी की थी. इस मुलाकात में पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या राय, बेटी श्वेता बच्चन और उनके पोते-पोतियों समेत उनका पूरा परिवार भी मौजूद था.
ये भी देखिए: Rakhi Sawant ने बुर्के के बाद अब अपनाया ये नया लुक, कहा - मैं रोड पर आ गई हूं