महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल में ही हैदराबाद में अपनी अपकमिंग 'प्रोजेक्ट के' (Project K) के शूटिंग सेट पर घायल हो गए थे. जिस दौरान उनके दाहिनी पसली की मांसपेशियों में चोट लगी थी. अब हाल में ही बिग बी ने अपने हेल्थ अपडेट के साथ फैन्स को दुआओं के लिए धन्यवाद कहा है.
अमिताभ ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि, 'मेरे ठीक होने के लिए सभी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं ठीक हो रहा हूं. जल्द ही रैंप पर वापसी करने की उम्मीद है.' शेयर की गई अपनी तस्वीर में एक्टर रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं.
अमिताभ ने इससे पहले रविवार को अपने ब्लॉग पर अपने स्वास्थ्य को लेकर एक अपडेट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, 'पसली में दर्द अभी भी है. लेकिन अब पैर की अंगुली में भी भयंकर दर्द हो रहा है, जिससे अब सारा ध्यान पैर की अंगुली पर चला गया है.'
महानायक ने पांच मार्च को अपने निजी ब्लॉग के जरिए शूटिंग के दौरान अपने घायल होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हो गया. रिब कार्टिलेज टूट गया और दाहिनी पसली का मांस फ्रैक्चर हो गया है. शूटिंग रद्द करना पड़ा. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी स्कैन किया गया और डॉक्टर की सलाह पर वापस घर लौट आ गया हूं.
महानायक अपनी अपकमिंग 'प्रोजेक्ट के' में दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Deepak Tijori ने को-प्रोड्यूसर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, 2.6 करोड़ की ठगी का लगाया आरोप