बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया है कि वें दोबारा वर्क मोड पर आ गए हैं. उन्होंने लिखा- ओके.. बैक टू वर्क, मास्क, सेनेटाइजर, दूरी के साथ. फोटो में देखा जा सकता है कि बिग-बी सफेद रंग की हुडी और ब्लैक पैंट पहने हुए हैं. वे अपनी कार से उतर रहे है और उनके हाथ में मोबाइल है.
ये भी देखें:Allu Arjun की ‘Pushpa’ के गाने Oo Antava के लिए Samantha Ruth Prabhu ने ली इतनी मोटी रकम!
कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन के घर उनका एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गया था. बाद में घर के 31 स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. अमिताभ ने खुद अपने ब्लॉग में ये बात बताई थी. कोरोना के चलते महाराष्ट्र सहित पूरे देश में केस बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकारों ने कई पाबंदियां लागू कर दी हैं. अमिताभ बच्चन भी इस महामारी के चलते अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे.