महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने एक ब्लॉग के जरिए अपने साथ हुई एक इमोशनल स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने सड़क पर गुलाब बेच रही आधी भीगी हुई लड़की को अपनी कार के पास बुलाया और बिना गिने उसे कुछ पैसे दिए.
अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा कि जब ट्रैफिक रुका मेरी कार रुकी तो मैंने देखा कि वह अपने हाथों में लाल गुलाबों का एक छोटा सा गुलदस्ता लिए वहां खड़ी थी. वह बारिश में आधी भीगी हुई थी. इस झमझमाती बारिश में उसे अपने और अपने परिवार के लिए बिक्री की उम्मीद थी.
अमिताभ ने आगे लिखा मैं उसे देख रहा था. मैंने उसे आने के लिए इशारा किया. पीछे सुरक्षा में खड़ी पुलिस की गाड़ी ने उसे पास न आने को कहा. वह पीछे हट गई. फिर जब उसने देखा कि मैं उसे बुला रहा हूं. मैंने उसे उदास देखा. मैंने उससे यह नहीं पूछा कि गुलाबों की कीमत क्या है. मैंने बिना गिने बस उसे कुछ पैसे दे दिए. उसने झिझकते हुए पैसे ले लिए और उसने उतना ही झिझकते हुए मुझे गुलदस्ता दिया. फिर मैंने उससे कहा कि बस... जाओ. शायद उस पैसे से वो कई दिनों तक अपने और अपने परिवार के लोगों को खिला पाएगी.
अमिताभ बच्चन को आखिरी बार अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था. फिल्म को सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया था. इसके अलावा वो जल्द ही दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे और उनके पाइपलाइन में 'कोर्ट रूम ड्रामा सेक्शन 84' भी है.
ये भी देखिए: 'Adipurush': Manoj Muntashir को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, सेंसर बोर्ड को भी लगाई फटकार