मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) की तरफ से गोल्डन टिकट से सम्मानित किया गया है. बीसीसीआई ने अपने अमिताभ को दिए गोल्डन टिकट के साथ एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें जय शाह और अमिताभ नजर आ रहे हैं.
इसे शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, 'गोल्डन आइकन के लिए गोल्डन टिकट....बीसीसीआई सचिव जय शाह को मिलेनियम के सुपरस्टार को गोल्डन टिकट देने का सौभाग्य मिला....जो न सिर्फ एक महान एक्टर हैं बल्कि एक महान क्रिकेट प्रेमी हैं....टीम इंडिया के प्रति अटूट समर्थन हम सभी को प्रेरित करता रहता है..... क्रिकेटवर्ल्डकप 2023.'
बता दें, बोर्ड ने आज भारत की विश्व कप टीम की भी घोषणा कर दी है. विश्व कप भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हैं - रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव.
ये भी देखें : Jaane Jaan trailer: नहीं देखा होगा Kareena Kapoor का ये अवतार, जानिए कब रिलीज होगी ये फिल्म?