Amitabh Bachchan-Jaya Bachchan Net Worth: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद एक्ट्रेस जया बच्चन का कुल संपत्ति का आंकड़ा सामने आया है. दरअसल, अपने पांचवें राज्यसभा कार्यकाल के लिए तैयार जया बच्चन की अपने पति अमिताभ के साथ कथित तौर पर संयुक्त संपत्ति 1,578 करोड़ की है. हलफनामे में यह भी खुलासा हुआ कि जया का बैंक बैलेंस 10.11 करोड़ रुपये है. दूसरी ओर, अमिताभ के पास लगभग 120.45 करोड़ रुपये है.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति में जया के 40.97 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 9.82 लाख रुपये का एक चार पहिया वाहन शामिल है. अमिताभ बच्चन के पास 54.77 करोड़ रुपये की ज्वेलरी, दो मर्सिडीज और एक रेंज रोवर सहित 16 वाहनों का बेड़ा है, जिनकी कुल कीमत 17.66 करोड़ रुपये है. कपल की कंबाइंड चल संपत्ति का 849.11 करोड़ रुपये की है और अचल संपत्ति 729.77 करोड़ रुपये है.
अमिताभ फिल्मों के साथ छोटे पर्दे पर क्विज़ रियलिटी शो, कौन बनेगा करोड़पति भी होस्ट करते हैं और इन सबसे मोटी कमाई करते हैं. वहीं जया बच्चन आखिरी बार करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बड़े पर्दे पर देखी गई थीं. वे संसद की एक सक्रिय सदस्य हैं.
अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन व पूरे परिवार के साथ मुंबई में आलीशान घर जलसा में रहते हैं. अमिताभ बच्चन की मुंबई में कई प्रॉपर्टी हैं. अमिताभ और जया के पास करोड़ों की जमीन और घर हैं. हाल ही में अमिताभ ने अयोध्या में भी जमीन खरीदी थी. फैंस जल्द ही अमिताभ को 'प्रोजेक्ट के' में देखेंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास भी हैं. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, प्रोजेक्ट के एक द्विभाषी फिल्म है, जिसे हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है.
ये भी देखिए: Dunki OTT Release: इंतजार हुआ खत्म, शाहरुख खान की 'डंकी' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज