Amitabh Bachchan joins Ribhu Dasgupta for courtroom drama Section 84: दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. एक्टर जल्द ही फिल्म निर्माता रिभु दासगुप्ता के अगले प्रोजेक्ट कोर्टरूम ड्रामा थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे. बिग बी का अगला प्रोजेक्ट 'सेक्शन 84' होगा. रिलायंस इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का डायरेक्शन रिभु दासगुप्ता करेंगे. अमिताभ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी.
अमिताभ ने एक वीडियो क्लिप शेयर की और उसके साथ लिखा- 'सेक्शन 84 में अमिताभ बच्चन, रिभु दासगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित'. इस नई कंपनी के लिए प्रतिष्ठित रचनात्मक दिमागों की संगति पाकर एक बार फिर खुशी हुई है, और ये चुनौती मुझे एक्साइटेड करती है.'
अमिताभ बच्चन के लीड रोल प्ले करने की अनाउंसमेंट के बाद से डायरेक्टर रिभु काफी खुश हैं. इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मैं फिर से सर के साथ सहयोग करने के लिए खुश, धन्य और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'
ये भी देखिए: Kartik Aaryan ने 'Bhool Bhulaiyaa 3' की घोषणा डरावने वीडियो के साथ की, दिवाली 2024 पर होगी रिलीज़