Amitabh Bachchan Met Lionel Messi & Cristiano Ronaldo: दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के देश ही नहीं दुनियाभर में चाहने वाले हैं. हाल ही में वो रियाद में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) और
रियाद इलेवन के बीच एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन हुआ था, जहां पर बॉलीवुड के शहंशाह को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था.
यहां अमिताभ बच्चन ने फुटबॉल जगत के महारथियों से मुलाकात की. अमिताभ के लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) संग फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी सेवायरल हो रहे हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
ये तस्वीरें और वीडियो बिग बी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें वो मैच से पहले फुटबॉल प्लेयर्स से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि न सिर्फ अमिताभ बल्कि फुटबॉलर्स भी एक्टर से मिलते हुए काफी एक्साइटिड दिख रहे हैं.
तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा - रियाद में एक शाम.. क्या शाम है...क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, एम्बापे, नेमार सभी एक साथ खेल रहे हैं.. और आपका वास्तव में खेल का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित अतिथि..पीएसजी बनाम रियाद सीजन...अविश्वसनीय.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने कराया बेटी Malti Marie संग मैगजीन के लिए फोटो शूट, देखिए मां बेटी की खूबसूरत तस्वीर