अमिताभ बच्चन अक्सर रविवार को अपने फैंस से मिलने के लिए जलसा के दरवाजे खोल देते हैं. वहीं फैंस भी बिग बी के इंतजार में हर रविवार को सुबह से जलसा के बाहर खड़े हो जाते हैं.
ने अपने आवास जलसा के बाहर प्रशंसकों से मिलने की दशकों पुरानी परंपरा को जारी रखा है। हाल ही में, उन्होंने प्रिंटेड हुडी पहनी और प्रशंसकों के साथ हंसी-मजाक में बातचीत की. बिग बी भी ने आगे हाथ जोड़ कर फैंस का शुक्रिया अदा किया.
रविवार को अमिताभ बच्चन पहले से ही ट्रेंड कर रहे थे. कल्कि 2898AD के मेकर्स ने ऐलान किया था कि वह रविवार शाम 7:15 बेज अमिताभ के रोल का खुलासा करेंगे.
मेकर्स ने स्टार स्पोर्ट्स पर गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के IPL मैच के दौरान अमिताभ के रोल का खुलासा किया है. अमिताभ फिल्म में चिरंजीवी अश्वत्थामा का रोल निभा रहे हैं.
शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन के बॉडी पर पूरी तरह से सफेद कपड़ा बंधा है. सिर्फ आंखें खुली हैं और वो शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं. तभी एक बच्चा उनके पास आता है और कहता है, 'हाय...आई एम राया. ' इसके बाद वो अश्वथामा बने अमिताभ बच्चन को परेशान करता है. अश्वथामा के माथे से खून निकलता है और बच्चा कहता है, 'तुम भगवान हो?' अमिताभ कहते हैं, 'अब समय आ गया है, मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है.'
इस टीजर से पहले अमिताभ बच्चन ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ये एक ऐसा अनुभव है जो कभी नहीं रहा.' इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन का ऐसा लुक सामने आया है जो काफी अलग और खूंखार टाइप है.
बता दें कि ये फिल्म 9 मई को रिलीज हो रही है. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है.
ये भी देखें: Kalki 2898AD: मेकर्स ने खास अंदाज में Amitabh Bachchan के रोल का किया खुलासा, शेयर किया टीजर