दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) का शनिवार को निधन हो गया. एक्टर ने पुणे के अस्पताल में अंतिम सांस ली. वहीं बीते हफ्ते जानी-मानी अभिनेत्री तबस्सुम (Tabassum) का निधन हो गया. दोनों के निधन पर सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में तबस्सुम और विक्रम गोखले को याद किया. उन्होंने लिखा- 'दिन दुख से भरे हुए हैं... दोस्तों और सहयोगियों...महान योग्य कलाकार हमें दिन-ब-दिन छोड़ देते हैं.. और हम सिर्फ देखते और प्रार्थना करते हैं...वे हमारे जीवन में आए...उन्होंने अपनी भूमिका निभाई और मंच को खाली छोड़ कर चले गए'.
विक्रम के निधन की खबर सामने आने के बाद से बॉलीवुड के कई सितारे, जैसे अक्षय कुमार, रवि किशन, फिल्म मेकर अशोक पंडित, रवीना टंडन, अनुपम खेर ने ट्वीट कर एक्टर को श्रद्धांजलि दी.
ये भी देखें: Akshay Kumar और Tiger Shroff के साथ एक्शन और रोमांस करती नजर आएंगी Manushi Chhillar