महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' (KBC 14) को होस्ट कर रहे हैं. शो के नए एपिसोड में अमिताभ ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan) के जीवन की एक घटना को याद करते हुए उनकी तारिफ की है. जिसका प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
शो के दौरान अमिताभ ने कहा, 'मैं आपको एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताना चाहता हूं, जिसने एक एक्सीडेंट में अपनी एक आंख खो दी थी. उन्हें कार चलाने और यहां तक कि पानी का गिलास भरने में भी दिक्कत होती थी. इन कठिनाइयों का सामना करते हुए, उन्हें लगा कि शायद उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया. लेकिन उन्होने अपने हालातों को, अपने खेल को और सबसे ज्यादा अपनी सोच को चुनौती दी. और खुद को इस काबिल बनाया कि वो दोबारा क्रिकेट खेल सकें.
महानायक ने आगे कहा कि, इसका परिणाम यह हुआ कि हादसे के छह महीने बाद ही वह क्रिकेट टीम के सबसे यंगेस्ट कप्तान बनाए गए. अपनी कप्तानी में उन्होंने भारतीय टीम को अंतरराष्ट्रीय मैदानों पर पहली क्रिकेट टेस्ट जीत दिलाई. वह क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी थे.
सुपरस्टार Krishna के सम्मान में 16 नवंबर को बंद रहेगी तेलुगु इंडस्ट्री, बेटी ने पिता के नाम लिखा नोट
अमिताभ ने कहा कि, 'मंसूर अली खान पटौदी ने दुनिया को ये बता दिया कि अगर आप अपने मन की आंखो से लक्ष्य को साफ देख सकते हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको लक्ष्य से दूर नहीं रख सकती है.'
बता दें कि जुलाई 1961 में मंसूर अली खान पटौदी का कार एक्सीडेंट हो गया था. कांच का एक टुकड़ा उनके दाहिनी आंख से लगने से आंख काफी खराब हो चुकी थी. पटौदी ने खुद को ठीक करके महज 5 महीने बाद ही दिसंबर 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. 27 दिसंबर 1968 को उन्होंने एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की. उनके तीन बच्चे एक्टर सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान हैं.
ये भी देखें: Twinkle Khanna ने Karan Johar को कहा- सीमा आंटी, करण ने अपने रिलेशनशिप और प्यार के बारे में बताई ये बातें