दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023 में ट्रॉफी मिलने पर उनकी तारीफ की. अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर अभिषेक की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह अवॉर्ड के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
बेटे की हौसलाअफजाई करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'अभिषेक! मेरी शान...फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर- दासवीं...आपकी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने कबड्डी में चैंपियनशिप लीग जीती...और अब जेपीपी ने फुटबॉल और क्रिकेट की अन्य लीग टीमों के खिलाफ विराट कोहली फाउंडेशन स्पोर्ट्स ऑनर्स की ट्रॉफी जीती है.
पिता के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा,'थैंक यू पा, लव यू.'
हाल ही में बिग बी हैदराबाद में अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. इसके बाद एक्टर ने ब्लॉग लिख कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी. उन्होंने बतायी कि वो पसली की चोट से उबर रहे और एक्टर ने काम फिर से शुरू कर दिया है.
ये भी देखें : Parineeti Chopra 'AAP' लीडर राघव चड्ढा संग रेस्टोरेंट में हुईं स्पॉट, पैपराजी को दिए पोज